(AU)
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बृहस्पतिवार को पंचायत चुनाव में भाजपा का सबसे मजबूत किला साबित हुए पुरुलिया से मिशन बंगाल का बिगुल बजाया। इस दौरान आयोजित जनसभा में उन्होंने राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर हिंसा फैलाने का आरोप लगाते हुए उसे सत्ता से हटाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार बांग्लादेश से होने वाली घुसपैठ रोकने और राज्य में सक्रिय माफियाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम रही है।
पंचायत चुनावों में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या पर रोष जताते हुए शाह ने कहा कि ममता सरकार ने रविंद्र संगीत की धुन पर नाचने वाले बंगाल में हिंसा की धुन बजा कर इस राज्य को दुनिया भर में बदनाम कर दिया। इससे पहले उन्होंने हिंसा में मारे गए तीन कार्यकर्ताओं के परिजनों से ढांढस बंधाया और ‘भाजपा सरकार बांग्ला सरकार’ का नया नारा देते हुए अगले लोकसभा चुनाव में 23 सीटें जीतने का संकल्प लिया।