शादी के बाद पासपोर्ट पर महिलाओं को नहीं बदलना होगा उपनाम

0

(AU)

महिलाओं की जिंदगी को आसान बनाने वाली कई योजनाएं शुरू करने के बाद बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक और महत्वपूर्ण घोषणा की। प्रधानमंत्री ने पासपोर्ट पर महिलाओं को शादी के पूर्व के उपनाम को रखने की छूट प्रदान कर दी है।प्रधानमंत्री ने कहा कि वह चाहते हैं कि महिलाएं विकास की योजनाओं का केंद्र बनें। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार मुद्रा और उज्ज्वला जैसी अन्य विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को सशक्त करने के लिए कई तरह से काम कर रही है।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भारतीय मर्चेंट चैम्बर्स की महिला विंग को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब से महिलाओं को शादी के बाद पासपोर्ट पर अपना उपनाम बदलवाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि उसकी विकास की योजनाओं में घर की महिला को प्राथमिकता दी जाए।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com