(AU)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बौद्ध त्यौहार वैशाख दिवस में प्रमुख अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए गुरुवार को दो दिवसीय श्रीलंका दौरे पर जाएंगे। प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी की यह दूसरी श्रीलंका यात्रा है। हिंद महासागर क्षेत्र के संयुक्त सचिव संजय पांडा ने दौरे की जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा के दौरान दोनों देशों में किसी भी प्रकार की औपचारिक वार्ता निर्धारित नहीं की गई है, लेकिन मोदी श्रीलंका के नेताओं से मुलाकात करेंगे।
हालांकि सूत्रों का कहना है कि इस दौरान दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं। इसके अलावा श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे मोदी से द्विपक्षीय मुद्दों और आपसी हितों से संबंधित मसलों पर चर्चा करेंगे। वहीं श्रीलंका में भारत द्वारा निवेश के लिए योजनाओं पर भी चर्चा हो सकती है। यात्रा के दूसरे दिन मोदी श्रीलंका के मध्य प्रांत में कैंडी स्थित मशहूर चाय बागान भी जाएंगे। यह जगह अपनी मशहूर सीलोन चाय उत्पादन के लिए मशहूर है।