वीरभद्र सरकार ने महज एक लाख का बजट देकर खोल दिए कॉलेज : जयराम

0

(AU)

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराज दौरे के दौरान बालीचौकी में पूर्व कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पूर्व वीरभद्र सरकार ने युवक मंडल को दिए जाने वाले अनुदान की तर्ज पर एक लाख के बजट से प्रदेश में कॉलेज खोल दिए।

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अपने क्षेत्र के कॉलेजों को बजट दे दिया, लेकिन एक लाख की घोषणा के साथ खुले इन कॉलेजों को एक रुपया तक नहीं मिला। जब प्रदेश में भाजपा सरकार बनी तो वित्त विभाग से पता चला कि इन कॉलेजों के लिए वित्तीय स्वीकृति ही नहीं ली गई थी।  उन्होंने कहा कि उनके सीएम बनने के बाद मंडी जिला अब एकजुट है। हम सभी को मिलकर विकास करना होगा। सीएम ने कहा कि वे बोलने पर नहीं, काम करने पर विश्वास रखते हैं।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com