(PTI)
तमिलनाडु की राजनीति में चल रही उठा-पठक में मंगलवार को एक बड़ा मोड़ तब आ गया, जब एआईएडीएमके ने पार्टी महासचिव वीके शशिकला को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। उनसे पार्टी का महासचिव पद छीन लिया गया है। मुख्यमंत्री पलानीसामी की ओर से बुलाई गई पार्टी की जनरल काउंसिल बैठक में ये फैसला लिया गया। ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी ने शशिकला के भतीजे और सांसद टीटीवी दिनाकरन को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
इससे पहले भी राज्य के सीएम पलानीसामी और डिप्टी सीएम पनीरसेल्वम ने कई बैठकें की थीं। माना जा रहा है कि यह बैठक दोनों को बाहर निकालने के लिए की गई थी। साथ ही पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि शशिकला और दिनाकरन द्वारा लिए गए सभी फैसले पार्टी में लागू नहीं होंगे।