(AU)
17 वीं विधानसभा के गठन के बाद विधानमंडल का पहला सत्र सोमवार सुबह 11 बजे शुरू हुआ। सत्र शुरू होते ही सदन में जबरदस्त हंगामा हुआ। राज्यपाल के अभिभाषण के बीच ही विपक्ष ने पर्चे फेंकने और हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष ने सदन में हंगामे के साथ सीटियां बजाईं और वेल को घेरकर राज्यपाल पर कागज के गोले फेंके जाने लगे। राज्यपाल के बगल में खड़े मार्शल तख्ती से कागज के गोलों से इस तरह बचाव करते आए जैसे टेबल टेनिस का मैच चल रहा हो। कार्यवाही न चल सके इसके लिए सपा के लोगों ने खूब शोर किया ये पहले सीटियां लेकर आए थे।
कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में विधानसभा की कार्यसूची को अंतिम रूप दिया गया था। विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित की अध्यक्षता में रविवार को कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई थी। इसमें 15 से 22 मई तक के कार्यक्रम को मंजूरी दी गई।