(DJ)
पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की गहमागहमी के बीच बुधवार को केंद्रीय मंत्री परिषद की बैठक होगी। इस दौरान चुनावी तैयारियों पर विशेष रुप से फोकस किया जाएगा। केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने पर जोर दिया जाएगा। केंद्र की राजग सरकार में सहयोगी दलों के मंत्रियों से भी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। बुधवार को सुबह 10 बजे कैबिनेट की संक्षिप्त बैठक के तत्काल बाद साढ़े दस बजे वृहद मंत्री परिषद की बैठक बुलाई गई है। इस दौरान चुनावी तैयारियों और चुनाव में उठाये जाने वाले मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी। हर गरीब के रसोई घर को धुआं मुक्त करने वाली उज्ज्वला योजना पर विशेष रूप से चर्चा होगी। केंद्र सरकार की इस अहम योजना उज्जवला के तहत पांच करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन मुहैया कराये गये हैं।