विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से, जातिगत जनगणना सहित इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष

0

DJ

विधानमंडल का शीतकालीन सत्र मंगलवार सुबह 11 बजे शुरू होगा। वर्ष 2023 में यह विधानमंडल का तीसरा और अठारहवीं विधान सभा का छठवां सत्र होगा। इस सत्र में राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अनुपूरक बजट प्रस्तुत करेगी।

विभिन्न अध्यादेशों के प्रतिस्थानी विधेयकों समेत कुछ अन्य विधेयकों को पारित कराएगी। शीतकालीन सत्र हंगामाखेज होने के आसार हैं। सत्र के दौरान विपक्ष जातिवार जनगणना, कानून व्यवस्था, निराश्रित पशुओं व किसानों की समस्याओं, बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों पर सत्ता पक्ष को घेरने की भरपूर कोशिश करेगा।

मानसून सत्र के पहले दिन विधान सभा की कार्यवाही पूर्व मंत्री व लखनऊ पूर्व विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक आशुतोष टंडन ‘गोपाल’ व अन्य पूर्व सदस्यों के निधन पर शोक व्यक्त करने के बाद स्थगित कर दी जाएगी। बुधवार दोपहर 12.20 बजे राज्य सरकार दोनों सदनों में वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए अनुपूरक बजट पेश करेगी।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com