(AU)
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली इन दिनों किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं। उन्होंने गुरुवार को बताया कि ‘मेरा इन दिनों किडनी से जुड़ी बीमारियों का ईलाज चल रहा है इसलिए मैं अपने मंत्रालय से जुड़े सारे काम घर से ही कर रहा हूं।’ जेटली अभी अस्पताल में भर्ती नहीं हुए हैं, लेकिन संक्रमण के डर से डॉक्टरों ने उन्हें बाहर न निकलने की सलाह दी है। बताया जा रहा है कि जल्द ही उनकी सर्जरी हो सकती है। इसके चलते अगले हफ्ते लंदन में होने वाली वार्षिक आर्थिक वार्ता के लिए उनका दौरा रद्द कर दिया गया है। केंद्रीय मंत्री के करीब सूत्रों ने यह सूचना दी है।
सूत्रों के मुताबिक 65 वर्षीय जेटली की हाल में जांच हुई थी, जिसमें डॉक्टरों ने किडनी संबंधी बीमारी के संकेत दिए हैं। जेटली सोमवार से मंत्रालय नहीं जा रहे हैं और उत्तर प्रदेश से फिर राज्यसभा सांसद चुने जाने के बाद शपथ ग्रहण समारोह में भी हिस्सा नहीं लिया। मंगलवार को 58 नए सांसदों में से 55 ने शपथ ली थी। जेटली उन तीन सांसदों में से थे जिन्होंने शपथ नहीं ली है। बीमारी के चलते उनके सभी कार्यक्रम और विदेश यात्रा रद्द कर दी गई है।