वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रही हैं आम बजट

0

(NDTV)

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने मंगलवार को संसद में आम बजट 2022-23 (Union Budget 2022) पेश किया. यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट है. डिजिटल बजट पेश कर रहीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2014 के बाद से सरकार का ज़ोर नागरिकों विशेषकर गरीबों को सशक्त करने पर है.

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि अब तकनीक से जुड़े विकास पर सरकार का ध्यान है. हम चुनौती उठाने की मज़बूत स्थिति में हैं. बजट के बीच शेयर बाजार में अच्छी खासी तेजी देखी जा रही है. महामारी और उसके पहले से चली आ रही चुनौतियों से प्रभावित आर्थिक गतिविधियों को तेज करने पर सरकार का जोर होगा. कोरोना महामारी और उससे पहले उपजी चुनौतियों की मार झेल रही अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए सरकार बुनियादी ढांचे पर खर्च बढ़ा सकती है. इस महीने से देश के पांच राज्यों (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर) में विधानसभा चुनाव शुरू हो रहे हैं. इसके मद्देनजर सरकार का फोकस चुनावी राज्यों पर भी होगा.

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com