विकास की सीख लेने चीन जा सकते हैं योगी

0

(DJ)

इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर घरेलू निवेशकों को आकर्षित करने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को रिझाने का रुख कर सकते हैं। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए योगी चीन का दौरा कर सकते हैं। बताया जाता है कि विदेश मंत्रालय ने योगी से चीन जाने वाले एक शिष्टमंडल का नेतृत्व करने का आग्रह किया है। योगी की अगुवाई में यह दल पड़ोसी देश में विकास की जानकारी लेगा।

सूत्रों के मुताबिक इस पत्र में कहा गया है कि भारतीय विदेश नीति में चीन के महत्व को देखते हुए एक आदान-प्रदान कार्यक्रम तैयार किया गया है। इसके तहत दोनों पक्षों के वरिष्ठ राजनीतिक नेतृत्व एक दूसरे देश के बारे में जान सकें ताकि दोनों देशों के बीच राजनीतिक स्तर पर सद्भाव विकसित हो सके। इससे राज्य सरकारों को चीन में हो रहे विकास की जानकारी मिलेगी जो उनके लिए काफी महत्व की हो सकती है। इसके आधार पर सरकार आपसी लाभप्रद सहयोग के क्षेत्रों की पहचान कर सकेगी। इसके तहत चीनी पक्ष की ओर से वहां के वरिष्ठ पदाधिकारियों और भारत के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के एक दूसरे देश की यात्रा पर आने-जाने का कार्यक्रम है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com