(AU)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) 19 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर आएंगे। बनारस में 31 परियोजनाओं का लोकार्पण और तीन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। 2130 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने के बाद पीएम औढ़े गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। स्थानीय प्रशासन की ओर से तैयार परियोजनाओं की सूची को प्रधानमंत्री कार्यालय ने स्वीकार कर लिया है। परियोजनाएं लोकार्पण और शिलान्यास के तीन दिन बाद पूरी तरह से संचालित हो जाएंगी। आगे की स्लाइड्स में जानिए कि काशीवासियों क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी.
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से स्वीकृत लोकार्पित होने वाली 31 परियोजनाओं में कैंसर अस्पताल, गोइठहां एसटीपी, रामनगर पराग डेयरी प्लांट, पेयजल योजना, इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर, मान महल म्यूजियम, सड़क, पार्क और घाटों का सौंदर्यीकरण शामिल है। जेएनएनआरएमयू की पेयजल संपूर्ति योजनाओं के लोकार्पण के बाद शहर और वरुणा पार रहने वालों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री पर्यटन विकास और गो संरक्षण की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। आवारा और छुट्टा पशुओं के लिए शाहंशाहपुर में गोशाला का के अलावा मधुमखिया पिंडरा में वृहद गो संरक्षण केंद्र का शिलान्यास किया जाएगा। इस गोशाला से शहर के चार सौ पशुओं को आश्रय मिलेगा।