वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट परिसर में लगी आग, मची अफरातफरी

0

(Hindustan)

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरास्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार सुबह आग लगने से एयरपोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक आग एयर इंडिया विमान सेवा के काउंटर पर लगी है। आग लगने की सूचना मिलते ही CISF के जवानों ने तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना दी और सभी विभाग को अलर्ट कर दिया गया। सूचना पर तुंरत ही एयरपोर्ट के ऑपरेशनल क्षेत्र में खड़ी फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया। आग की वजह से कांउटर पर रखे कंप्यूटर के साथ फर्नीचर जल चुका था। इस घटना पर अधिकारियों का कहना है की यह आग शार्ट सर्किट से लगी है फिलहा आग बुझाने के बाद उसकी जांच प्रारम्भ हो गई है। आग लगने से कितने का नुकसान हुआ अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com