(DJ)
संसद सत्र के दौरान लोकसभा में सदस्य अब एक दिन में अधिकतम पांच सवाल ही पूछ सकेंगे। अब तक वे 10 सवाल पूछ सकते थे। लोकसभा सचिवालय के प्रश्न प्रकोष्ठ की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि सभी सांसद इस तथ्य से अवगत हैं कि लोकसभा अध्यक्ष के निर्देश के तहत एक दिन में 10 से अधिक प्रश्नों के लिए नोटिस नहीं दिया जा सकता।
नोटिसों की संख्या 230 से अधिक होने को ध्यान में रखते हुए लोकसभा अध्यक्ष की मंजूरी से इस निर्देश में संशोधन किया गया है। संसद के अगले सत्र से यह नियम लागू कर दिया जाएगा। लोकसभा महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया है कि इस संशोधन के तहत किसी सांसद की ओर से एक दिन में प्रश्नों के लिए नोटिस की संख्या को 10 से घटाकर पांच कर दिया गया है। अगर कोई सांसद एक दिन में पांच से अधिक प्रश्नों के लिए नोटिस देता है, तब उसे अगले दिन के लिए रखा जाएगा। पूरे सत्र के लिए प्रश्नों के संबंध में नोटिस देने को लेकर सांसदों को अपनी पसंद बतानी होगी।