(AU)
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भाजपा ने शनिवार शाम अपनी पांचवी सूची जारी कर दी। महासचिव जेपी नड्डा ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। पांचवी सूची में 46 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। इसमें झारखंड, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, गोवा, कर्नाटक और मध्य प्रदेश के उम्मीदवार शामिल हैं। झारखंड और गुजरात में कई सांसदों के टिकट काटे गए हैं। इसके साथ ही गुजरात और गोवा के लिए लिए तीन-तीन विधानसभा उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया। जेपी नड्डा ने बताया कि पार्टी ने अबतक पांच सूची जारी की है और 286 उम्मीदवारों की घोषणा चुकी है।