(Hindustan)
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर टिकट के लिए आवेदन करने वालों से मुलाकात की। इस दौरान सांसद संजय सिंह अलीगढ़, सहारनपुर, पीलीभीत, लालगंज अमेठी, संभल, बरेली, बांसगांव, गोंडा,धौराहरा, रामपुर, उन्नाव, आंवला, सहित 32 लोकसभा क्षेत्रों से टिकट के लिए आवेदन करने वाले प्रत्याशियों से मिले। प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की।
इस मौके पर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि देश की राजनीति की दिशा उत्तर प्रदेश तय करती है, नफरत की राजनीति करने वाले लोगों को हराने के लिए एकजुट होकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता कार्य करेंगे। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में मजबूत संगठन वाले जिलों में अपने उम्मीदवार उतारेगी। प्रमुख साथियों से विचार-विमर्श कर के एक से दो दिन में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेंगे।