लोकसभा चुनाव की तैयारियों का आज बिगुल फूंकेंगे राहुल

0

(AU)

आज राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के सामने मौजूद चुनौतियों को स्वीकार करेंगे। चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने का कांग्रेस जनों से आह्वान करेंगे और अपनी मजबूत इच्छाशक्ति दिखाते हुए इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में चल रहे 84 वें कांग्रेस महाधिवेशन में वह एक साल बाद होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों का बिगुल फूंकेंगे।

राहुल गांधी अपने अध्यक्षीय भाषण में न केवल पार्टी की दशा-दिशा की रूपरेखा का संकेत देंगे बल्कि वह आने वाली हर चुनौती का सामना करने का भरोसा दिलाते हुए एक बड़ी राजनीतिक लाइन खीचेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष का संबोधन करीब 4.30 बजे तक हो पाने की उम्मीद है। नए कांग्रेस अध्यक्ष, नई कांग्रेस की जमीन तैयार करने के लिए काफी होमवर्क कर रहे हैं। वह महाधिवेशन में सोनिया गांधी की बगल वाली सीट पर बैठकर पार्टी के हर वक्ता और सेशन पर गौर कर रहे हैं। चुइंगम जैसी कोई चीज चबाते हुए दिखने वाले राहुल गांधी की भाव-भंगिमा को देखकर उनके चेहरे के आत्मविश्वास को साफ पढ़ा जा सका है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com