लालू बोले- मायावती जी को बिहार से भेजेंगे राज्यसभा

0

(DJ)

राजद अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव ने राज्‍सभा से मायावती के इस्‍तीफे के बाद भाजपा पर कड़ा प्रहार किया है। साथ ही कहा कि है कि राजद मायावती के पक्ष में मजबूती से खड़ा है। हम मायावती जी को बिहार से राज्यसभा भेजने का काम करेंगे। लालू ने ट्वीट कर कहा कि राजद पूर्ण समर्थन के साथ बहन मायावती के पक्ष में मज़बूती से खड़ा है।वंचितो की आवाज़ कुचलने के भाजपाई इरादों का हम पुरज़ोर विरोध करते है। अगर दलितों के प्रतिनिधि को उनके ही मसले पर ही संसद में नहीं बोलने दिया जाएगा तो यह लोकतंत्र और संविधान का अपमान है। हम कड़ी लड़ाई लड़ेंगे।

लालू यादव ने आगे कहा कि BJP संविधान ख़त्म कर संघ का ख़तरनाक एजेंडा लागू करने की और प्रयासरत है।राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव में भी संघ खेला कर रहा है। दलितों/पिछड़ों/अकलियत के नेतृत्व को दबाने की हर कोशिश को नाकाम करेंगे।हम मायावती जी को बिहार से राज्यसभा भेजेंगे।

बता दें कि संसद का मानसून सत्र सोमवार को ही शुरू हुआ था और आज संसद का पहला कार्यदिवस था। मायावती ने कहा कि उन्हें सदन में बोलने नहीं दिया जा रहा है, इसलिए राज्यसभा में बने रहने का सवाल नहीं है और इसके बाद शाम होते होते सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com