(AU)
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के लिए मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। दरअसल, लालू के बड़े बेटे और स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को आवंटित पेट्रोल पंप का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। साल 2011 में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने पटना के बाईपास इलाके में पेट्रोल पंप चलाने का लाइसेंस दिया था
बता दें कि बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने तेज प्रताप पर धोखाधड़ी और फर्जी कागजात जमा करके 2011 में पेट्रोल पंप का लाइसेंस हासिल करने का आरोप लगया था। भाजपा नेता ने तेज प्रताप पर धोखाधड़ी से जमीन पर कब्जा कर भारत पेट्रोलियम का एक पेट्रोल पंप हासिल करने का भी आरोप लगाया था।
वहीं, इसी मामले में सुशील मोदी ने भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड को तेज प्रताप की शिकायत कर उनके लाइसेंस रद्द करने की मांग की थी। मामले में देरी न करते हैं आईओसीएल ने गहन जांच के बाद तेज प्रताप के लाइसेंस को तुरंत रद्द कर दिया था लेकिन तेज प्रताप ने निचली अदालत में याचिका डालकर आईओसीएल के पेट्रोल पंप रद्द करने के आदेश पर रोक लगवा दी।