(AU)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया देश के सबसे बड़े टैक्स सुधार जीएसटी पर सभी दल हमारे साथ हैं। सभी दल इस मसले पर हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। इसका योगदान मोदी को नहीं बल्कि पूरे देश को जाता है। प्रधानमंत्री मोदी लखनऊ दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि वो यूपी की बीमारियों को ठीक करने के लिए बेहद कठिन परिश्रम कर रहे हैं। प्रदेश के विकास में आ रहे अवरोधों को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा, वैज्ञानिक आधुनिक ऋषि की तरह होते हैं। वह अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहते हैं। वह मानवता के कल्याण में लगे रहते हैं। आज मुझे इस टेक्नीकल यूनिवर्सिटी के लोकार्पण का अवसर मिला है। डॉ अब्दुल कलाम से इसका नाम जुड़ा है। तकनीकि जगत के लिए उनसे बड़ा कोई नाम नही हो सकता। पीएम ने कहा, यूपी में हो रही गतिविधियों की देश के कोने-कोने में चर्चा है। यूपी सरकार उमंग के साथ विकास के रास्ते पर है। योगी अवरोधों को दूर करने का काम क रहे हैं। योगी मेहनत के साथ यूपी की बीमारियां दूर कर रहे हैं।