(AU)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनका स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मेयर संयुक्ता भाटिया समेत अन्य नेताओं और अफसरों ने किया। यहां से कुछ ही देर बाद पीएम सेना के हेलीकॉप्टर से मगहर के लिए रवाना हो गए। उनके साथ सीएम योगी भी मगहर पहुंचे हैं।
मालूम हो कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम दिल्ली से गोरखपुर और फिर गोरखपुर से संतकबीर नगर के मगहर जाने का था लेकिन गोरखपुर में लगातार हो रही बारिश और मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संतकबीरनगर जाने के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।इसी के तहत वे सुबह 9:30 के करीब अमौसी हवाई अड्डे पर पहुंचे। यहां से कुछ देर बाद वह मगहर रवाना हो गए। कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वापस लखनऊ आकर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।