(DJ)
कैबिनेट मंत्री पीयूष गोयल ने स्वर्गीय रोहित वेमुला की मां राधिका वेमुला के भारतीय यूनियन मुस्लिम लीग पर लगाए आरोपों पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी समाज को बांटने में विश्वास नहीं रखती है। समाज का हर व्यक्ति हमारे लिए अमूल्य है। पीयूष गोयल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘मैं रोहित वेमुला की मां का बयान पढ़ने के बाद बेहद चिंतित हूं। कुछ विपक्षी दल इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर राजनीति करना कब तक जारी रखेंगे? परिवार वित्तीय रूप से मजबूत नहीं है और एक तनावग्रस्त मां को राजनीतिक उद्देश्यों के चलते पैसों का झूठा आश्वासन दिया गया और दुर्भाग्य की बात है कि उसे पूरा भी नहीं किया गया।’ उन्होंने कहा कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने उन्हें (रोहित वेमुला के परिवार) 20 लाख रुपये देने के झूठा वादा किया और उनसे अपनी रैलियों को संबोधित करने और दुर्भाग्यपूर्ण घटना को गलत तरीके से प्रस्तुत करने के लिए कहा और फिर वह वादा पूरा नहीं किया। यह निंदाजनक है।