राहुल गांधी पर जज लोया मामले में दखल डालने का आरोप

0

(AU)

भाजपा नेता व वकील अजय अग्रवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अवमाना याचिका दायर की है। याचिका में राहुल पर जज बीएच लोया मामले में सुप्रीम कोर्ट की अथॉरिटी पर सवाल उठाने और न्यायिक प्रक्रिया में दखल का आरोप लगाया गया है।

याचिका में कहा गया है कि गत 12 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट के चार वरिष्ठ जज न्यायमूर्ति जे चेलमेश्वर, न्यायमूर्ति रंजन गोगई, न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर और न्यायमूर्ति कूरियन जोसफ ने संवाददाता सम्मेलन कर सुप्रीम कोर्ट में मामलों के आवंटन की प्रक्रिया पर सवाल उठाया था। बाद में राहुल गांधी ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर जज लोया मौत मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की थी। राहुल ने इसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश की। लिहाजा राहुल के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com