(AU)
सोमवार 20 नवंबर को कांग्रेस पार्टी ने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुलाई है। पूरे देश में संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष की अध्यक्षता में यह बैठक बुलाई गई है। सीडब्ल्यूसी कांग्रेस पार्टी की सर्वोच्च ईकाई है और इसमें पार्टी के सामने मौजूद चुनौतियों को देखते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता की भावी दशा-दिशा के संबंध में निर्णय लिया जाता है।
विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 नवंबर को होने वाली इस बैठक में अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों के अलावा पार्टी को राहुल गांधी के रूप में नया अध्यक्ष देने पर भी विचार किया जाएगा। हालांकि सीडब्ल्यूसी की बैठक में राहुल गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने के संबंध में पार्टी का कोई वरिष्ठ पदाधिकारी कुछ नहीं कह रहा है। सबके पास इस संबंध में केवल एक ही जवाब है कि पार्टी के संविधान के अनुसार कांग्रेस के पास नया अध्यक्ष चुनने के लिए दिसंबर 2017 तक का समय है और राहुल गांधी बहुत जल्द पार्टी के अध्यक्ष हो सकते हैं। लेकिन सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 नवंबर को होने वाली सीडब्ल्यूसी की बैठक में इस बारे में चर्चा होगी और अहम निर्णय लेकर पार्टी कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ा देगी।