(PK)
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद अब भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रपति चुनाव में जुट गयी है. इसी को लेकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज एनडीए की बैठक बुलाई है. शाह ने खुद भाजपा के सभी सहयोगी दलों को न्यौता भेजा है आमंत्रित किया है.ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में भाजपा से नाराज चल रहे सहयोगी दल शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे भी शामिल होंगे. बैठक में शामिल होने के लिए उद्धव दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. केंद्र में नरेंद्र मोदी की अगुआई में सरकार बनने के बाद पहली बार एनडीए की महाबैठक हो रही है. गौरतलब हो कि भाजपा के 32 सहयोगी दल हैं जो आज बैठक में एक साथ नजर आयेंगे.