(AU)
देश के अगले राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए विपक्षी पार्टियां 26 मई को बैठक करेंगी। ये बैठक पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग में होगी। बैठक में विपक्ष की ओर से साझे उम्मीदवार के नाम पर चर्चा होनी तय है।विपक्ष मौजूदा समय में देश के अगले राष्ट्रपति के पद पर उम्मीदवारी को लेकर एकजुट होने की कोशिश कर रहा है। इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मिल चुकी हैं।
नीतीश कुमार ने सोनिया गांधी के साथ मुलाकात के समय मौजूदा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दूसरी बार देश के राष्ट्रपति पद पर बैठाने की सलाह दे चुके हैं। उनकी ये सलाह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी पसंद आई है। हालांकि 26 मई को विपक्ष किसके नाम पर सहमत होगा, ये देखने वाली बात होगी।