(AU)
पेरिस में गुरुवार को गोलीबारी की घटना में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। इस हमले में एक हमलावर को मार गिराया गया है। पुलिस के मुताबिक कैंप्स एलिसी इलाके में हुई इस गोलीबारी में एक अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके अलावा क्रॉस फायर में एक अज्ञात व्यक्ति भी जख्मी हुआ है। IS से संबंद्ध न्यूज एजेंसी अमाक (amaq) ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है। वहीं दूसरे हमलावर की तलाश अभी जारी है।
पुलिस के मुताबिक अज्ञात व्यक्ति के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है कि वह हमलावर था या राहगीर। लोगों से कहा गया है कि वह कैंप्स एलिसी इलाके से दूर रहें। वीडियो को देखने से पता चलता है कि दुनिया की सबसे मशहूर स्ट्रीट आमतौर पर गुलजार रहती है, लेकिन 9:30 बजे रात के बाद वह वहां के निवासियों और पर्यटकों से खाली थी। वहां केवल सुरक्षा कर्मी दिख रहे थे।