राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी पार्टियों ने कसी कमर

0

(AU)

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए इन दिनों विपक्ष को एक सूत्र में पिरोने का काम कर रहे हैं। इस सिलसिले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की सोनिया से जल्द मुलाकात होनी है।वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सपा नेता मुलायम सिंह यादव और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से टेलीफोन पर बात की है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो विपक्ष मई के अंत तक अपना संभावित उम्मीदवार घोषित कर सकता है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला का कहना है कि प्रजातंत्र की परिपाटी और इस देश के सिद्धांतों, मूलभूत नीतियों की सुरक्षा की जानी चाहिए। राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का पद राजनैतिक वाद विवाद से हटकर है लेकिन क्या एक विचारधारा देश पर थोपी जा सकती है। कोई संस्था संवैधानिक मूल्यों का हनन न कर पाए।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com