राममंदिर मुद्दे पर भागवत और शाह की हुई बैठक, कई संत भी रहे मौजूद

0

(AU)

  • भागवत, शाह, हिंदू संतों ने राममंदिर मुद्दे पर चर्चा की।
  • अमित शाह ने भरोसा दिया कि अयोध्या में मंदिर का निर्माण होगा।
  • भागवत ने कहा कि राममंदिर का निर्माण 2019 चुनाव से पहले शुरू होना चाहिए।
 आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और हिंदू संतों ने शुक्रवार को अयोध्या में विवादित राम जन्मभूमि..बाबरी मस्जिद स्थल पर मंदिर निर्माण को लेकर आगे के रास्तों पर चर्चा की। यह जानकारी बैठक में हिस्सा लेने वाले धार्मिक नेताओं ने दी।
उन्होंने बताया कि अहमदाबाद से 210 किलोमीटर दूर राजकोट में दो दिवसीय हिंदू आचार्य सभा बैठक में मौजूद भागवत और संतों ने स्पष्ट रूप से विचार व्यक्त किया कि मंदिर का निर्माण मई 2019 से पहले शुरू हो जाना चाहिए जब नरेंद्र मोदी सरकार का कार्यकाल समाप्त होगा। हिंदू नेताओं ने बताया कि बैठक में शाह ने भरोसा दिया कि अयोध्या में मंदिर का निर्माण होगा।

शुक्रवार को सम्पन्न हुई बैठक में हिस्सा लेने वाले आचार्य सतगिरि महाराज ने कहा, ‘‘मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई। एक रास्ता विधिक रास्ता है…नेता अपना काम कर रहे हैं। संतों ने कहा कि वे राममंदिर निर्माण को जितना जल्दी संभव हो आगे बढ़ाना चाहते हैं।’’ राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले सतगिरि महाराज ने कहा, ‘‘मैं उम्मीद करता हूं कि वे दो..तीन महीने में कुछ करेंगे।’’

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com