(DJ)
योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने घोषणा की है कि कंपनी अगले साल परिधान विनिर्माण कारोबार में उतर जाएगी। यानी अगले साल से ही आपको पतंजलि के गारमेंट्स भी बाजार में दिखने लग जाएंगे।विज्ञापन एजेंसी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एएएआई) की ओर से आयोजित ‘गोवा फेस्ट 2018’ में पूछे गए एक सवाल के जवाब में योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा, “लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि कब आप अपनी कंपनी की जींस बाजार में लॉन्च कर रहे हैं, तो अब हमने अपने गारमेंट्स प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने की योजना बनाई है। इसमे एथनिक वियर जो कि बच्चों और बड़ों (महिलाओं एवं पुरुषों) दोनों के लिए होंगे।”
रामदेव ने यह भी घोषणा की कि उनकी कंपनी कॉस्मेटिक और खाद्य उत्पादों के व्यापार में पहले से ही है और अब वो खेल और योग के लिए कपड़ों को भी बनाएंगे। पिछले साल ही उन्होंने कपड़ों के ‘स्वदेशी’ लाइन के साथ वस्त्र निर्माण में प्रवेश करने की योजना की घोषणा की थी। उन्होंने दावा किया कि बीते कुछ वित्त वर्ष उनके लिए बेहतर रहे हैं और आने वाले वर्षों में उनकी कंपनी टर्नओवर के लिहाज से सबसे बड़ी कंपनी होगी।