(AU)
राफेल लड़ाकू विमान को लेकर भारत और फ्रांस के बीच करार पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को होने वाली सुनवाई टल गई। वास्तव में याचिकाकर्ता वकील एमएल शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट से सुनवाई टालने की गुहार की थी। न्यायमूर्ति रंजन गोगई की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ के समक्ष याचिकाकर्ता वकील ने कहा कि उनकी तबियत ठीक नहीं है और साथ ही वह इस मामले में कुछ अतिरिक्त दस्तावेज भी दाखिल करना चाहते हैं, लिहाजा सुनवाई टाली जाए। पीठ ने याचिकाकर्ता केआग्रह को स्वीकार करते हुए सुनवाई 10 अक्टूबर तक के लिए टाल दी।
याचिका में आरोप लगाया गया है कि राफेल डील में अनियमितता हुई, लिहाजा इस पर रोक लगनी चाहिए। साथ ही याचिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, उद्योगपति अनिल अंबानी सहित अन्य केखिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी गुहार की गई है।