राज्यसभा डिप्टी चेयरमैन चुनाव बनेगा बीजेपी और विपक्षियों के बीच का अगला अखाड़ा

0

(Hindustan)

राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन के चुनाव में एनडीए को हराने की कोशिशों के बीच कांग्रेस ने उड़ीसा में अपनी धुर विरोधी बीजू जनता दल से संपर्क साधा है। हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक, पूरे मामले से भलीभांति वाकिफ दो लोगों ने यह बताया कि कर्नाटक में बीजेपी की ओर से सरकार बनाने के प्रयासों को सफलतापूर्वक विफल करने के बाद अब कांग्रेस राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन की सीट पर अपना दावा छोड़ सकती है।

सोची समझी रणनीति के तहत कांग्रेस, राज्यसभा चुनाव में विपक्षी एकता को और मजबूत करने के लिए बीजू जनता दल, तृणमूल कांग्रेस या फिर किसी अन्य दलों का समर्थन कर सकती है। कर्नाटक में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री का पद छोटी पार्टी जनता दल (सेक्युलर) को दिया है।बीजेडी तक पहुंचने का कांग्रेस का यह प्रयास उसकी रणनीति में बहुत बड़ा बदलाव है। बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक हाल के दिनों तक एनडीए के समर्थक के तौर पर देखे जा रहे थे। उन्होंने सरकार के कई बिलों का समर्थन भी किया। जबकि, वे कभी भी संसद में विपक्षियों के विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए। बीजेपी भी उसे अपना दोस्त मानती है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com