राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग से डरीं मायावती

0

(DJ)

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की दस सीटों के लिए कल होने वाले मतदान की उलटी गिनती शुरू होने से पहले ही उठा-पटक शुरू हो गई है। चुनाव में क्रॉस वोटिंग के डर बहुजन समाज पार्टी ने उनको समर्थन देने वाली समाजवादी पार्टी से नौ विधायकों की सूची मांग ली है।

बसपा प्रमुख मायावती आज शाम को अपनी पार्टी के विधायकों के साथ लखनऊ में बैठक करेंगी। इससे पहले उन्होंने समाजवादी पार्टी से उनके नौ विधायकों के नाम वाली सूची मांगी है। प्रदेश में राज्यसभा की दस सीटों पर चुनाव में अब चौबीस घंटे से भी कम का समय रह गया है। भाजपा के आठ सदस्यों तथा समाजवादी पार्टी की जया बच्चन का राज्यसभा जाना तय है। इसी के बीच में भाजपा ने अपने अतिक्ति वोट के सहारे नौवें प्रत्याशी को राज्यसभा भेजने की कवायद शुरू कर दी है।

भाजपा के बचे वोट के साथ इनको नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल तथा निषाद पार्टी के विधायक विजय मिश्रा का समर्थन मिल गया है। बहुजन समाज पार्टी को अपने प्रत्याशी भीमराव अंबेडकर को राज्यसभा भेजने में क्रास वोटिंग का डर सता रहा है। इसको लेकर सपा अपने अतिरिक्त के साथ ही कांग्रेस व रालोद के एक के साथ तीन निदर्लीय विधायक का वोट सहेजने में लगी है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com