राज्यसभा उम्मीदवारों को चुनने के लिए केंद्रीय भाजपा चुनाव समिति की बैठक 9 मार्च को

0

(AU)

राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 9 मार्च को बुलाई है। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद पार्टी अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर देगी। इस बीच राज्यसभा के दावेदारों ने अपने प्रयास तेज कर दिए हैं।
अंतिम समय में संघ से लेकर भाजपा नेताओं के यहां दावेदारों का जाना-आना तेज है। राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 13 मार्च है। 16 राज्यों से राज्यसभा में 58 सदस्य चुने जाएंगे। इनमें से करीब ढाई दर्जन सीटें भाजपा के खाते में जाएंगी। यूपी से सुधांशू त्रिवेदी का नाम लगभग तय

सूत्र बताते हैं कि यूपी से भाजपा के खाते में आने वाली 8 सीटों में से एक के लिए सुधांशू त्रिवेदी का नाम लगभग तय हो गया है। संघ ने भी उनके नाम पर हामी भर दी है। प्रवक्ताओं में दूसरा नंबर संबित पात्रा के लगने की प्रबल संभावना है।भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से लेकर संघ में भी उनकी सकारात्मक रिपोर्ट है। उड़ीसा चुनावों के बाबत पार्टी आलाकमान उनका कद बढ़ाने की तैयारी में है। टीम शाह के नामों के अलावा कुछ नए नाम भी चर्चा में उभरकर सामने आए हैं।संघ की शिक्षा क्षेत्र के संगठन से जुड़े मुकूल कानितकर, महाराष्ट्र भाजपा के प्रवक्ता विश्वास पाठक और पूर्व कांग्रेसी नेता नारायण राणे का नाम भी तेजी से उभर कर सामने आया है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com