राज्यपाल राम नाईक व सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ राजनाथ सिंह ने राजभवन में किया योग

0

(DJ)

करो योग, रहो निरोग के स्लोगन के साथ आज चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राजभवन लखनऊ में राज्यपाल राम नाईक व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ गृह मंत्र राजनाथ सिंह ने योग किया। इस अवसर पर राजभवन में हजारों लोग एकत्र थे। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा ने भी प्रदेश के दर्जनों मंत्री व विधायकों के साथ योग किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि करो योग, रहो निरोग स्लोगन एक जिज्ञासु के लिए बहुत ही उपयुक्त है। राज्यपाल राम नाईक के साथ ही लखनऊ के सांसद तथा गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने योग तथा योग दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से ही हमारी पुरानी विधा योग को वैश्विक पहचान मिली है। अब सब इस विधा का लाभ लेने के गंभीर प्रयास में हैं। राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत के कारण ही योग विश्व में स्वीकार्य हुआ है। चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर  गुरुवार को राजभवन में भारत सरकार के गृह मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी समेत कई प्रतिभागियों ने किया योग। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बताया योग का महत्व।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com