राजनीतिक मुद्दा नहीं पर BJP की पहचान से जुड़ा है राम मंदिर: धर्मेंद्र प्रधान

0

(News 18)

मध्य प्रदेश में चुनावी सरगर्मी से इतर बीजेपी के प्रचार प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान रविवार रात इंदौर के सराफा बाजार में जलेबी, रबड़ी का स्वाद लेते दिखे. इस दौरान उन्होंने न्यूज 18 से खास मुलाकात की और एमपी की राजनीति, आगामी चुनाव, राम मंदिर, गौरक्षा, सरकार विरोधी लहर आदि मुद्दों पर बात की. प्रधान ने कहा कि चुनाव तो होते रहते हैं लेकिन जब भी वह इंदौर आते हैं वह सराफा बाजार आने का मौका नहीं छोड़ते.

प्रदेश में सरकार विरोधी लहर की खबरों को खारिज करते हुए प्रधान ने कहा कि पिछले दो महीने में उन्होंने प्रदेश के लगभग हर हिस्से का दौरा किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिवराज की विश्वसनीयता चरम पर है और प्रदेश में बीजेपी चौथी पर सरकार बनाने में सफल होगी. इस चुनाव में एंटी इनकम्बेंसी (सरकार विरोधी लहर) से निपटने के लिए बीजेपी ने पहले की तरह अधिक उम्मीदवारों की टिकट रद्द नहीं की. इस सवाल के जवाब में प्रधान ने कहा, “हम हर बार अलग-अलग मॉडल पर काम करते हैं. इस बार हमें 50 उम्मीदवारों को बदला है. अलग-अलग फैक्टर्स पर विचार करने के बाद हमने रणनीति तैयार की है.”

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com