(AU)
समाजवादी परिवार की आपसी फूट की वजह सत्ता और पार्टी में रुतबा गंवाने के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव अपनी जमीन पक्की करने के लिए प्रदेश में दौर पर निकल पड़े हैं। इसी के तहत वह मथुरा के बाद बुधवार को आगरा पहुंचे।
यहां सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान शिवपाल सिंह यादव ने अखिलेश यादव पर प्रहार किए तो भाजपा सरकार के खिलाफ भी हमलावर रहे। इससे पहले शिवपाल यादव प्रदेश की योगी सरकार के बारे में नरम रुख अपनाए हुए थे।
शिवपाल यादव ने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की बात करने वाली भाजपा सरकार के कार्यकाल में जमकर लूट खसोट हो रही है। विधायक और सांसद ट्रांसफर और पोस्टिंग में पैसा खा रहे हैं।
अब तो नई फीस एनडीएफ (नो डिस्टर्बेंस फीस) भी शुरू हो गई है। गोरखपुर की घटना के प्रश्न पर शिवपाल यादव ने कहा कि यह योगी सरकार की संवेदनहीनता का परिणाम है। इसकी वजह मासूमों की जान चली गई।