योगी सरकार ने पूरी की स्मार्टफोन व टैबलेट बांटने की तैयारी

0

(H.S)

यूपी की योगी सरकार युवाओं के लिए महत्वकांक्षी योजना स्मार्टफोन व टैबलेट का वितरण करने की तैयारी पूरी कर ली है. सरकार पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर को वितरण करने जा रही है. योगी सरकार पहले चरण में 10.5 लाख स्मार्टफोन व 2.5 लाख टैबलेट का वितरण करेगी.

योगी आदित्यनाथ की प्रदेश सरकार चुनाव से पहले सभी वर्ग को साधने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहती है. 2021 के खत्म होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ युवाओं की महत्वकांक्षी स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण शुरू करने जा रहे हैं. प्रदेश की योगी सरकार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर को वितरण शुरू करने जा रही है. इसके जरिए सरकार अटल बिहारी के समर्थकों को साधने का भी प्रयास कर रही है.

जानकारी अनुसार, सरकार पहले चरण में 10.5 लाख स्मार्टफोन का वितरण करेगी. वहीं, 2.5 लाख टैबलेट का वितरण करेगी. स्मार्टफोन की सप्लाई आईटी विभाग को 20 दिसंबर से शुरू होने की उम्मीद है. इसके बाद ही टैबलेट की भी आपूर्ति भी शुरू हो जाएगी.

बता दें कि प्रदेश में लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स ने टैबलेट और स्मार्टफोन योजना में आवेदन किया है. जिसमें मेरिट के आधार पर चयन करके अब सरकार जल्द ही वितरण शुरू करने जा रहा है. स्मार्टफोन का वितरण दिसंबर के अंतिम सप्ताह से शुरू हो सकता है. वहीं, टैबलेट वितरण जनवरी के पहले सप्ताह से सुचारू तौर पर शुरू हो जाएगा.

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com