(Hindustan)
योगी सरकार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। सीएम योगी ने गृह, सूचना समेत 34 विभागों को अपने पास रखा है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को PWD की जगह इस बार ग्राम्य विकास विभाग दिया गया है। दूसरे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को स्वास्थ्य विभाग मिला है। जितिन प्रसाद को इस बार केशव वाला लोक निर्माण विभाग दिया गया है। स्वतंत्र देव सिंह को जल शक्ति विभाग दिया गया है। बेबी रानी मौर्या को महिला कल्याण, बाल विकास, पुष्टाहार विभाग दिया गया है। पूर्व आईएएस एके शर्मा को नगर विकास विभाग दिया गया है। सुरेश खन्ना को वित्त के साथ संसदीय कार्य का जिम्मा मिला है। गठबंधन के साथी निषाद पार्टी के संजय निषाद को मत्य विभाग दिया गया है। अपना दल एस के आशीष पटेल को प्राविधिक शिक्षा का जिम्मा सौंपा गया है।
नियुक्ति, कार्मिक, गृह, सतर्कता, आवास एवं शहरी नियोजन, राजस्व, खाद्य एवं रसद, नागरिक आपूर्ति, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, भूतत्व एवं खनिकर्म, अर्थ एवं संख्या, राज्य कर एवं निबंधन, सामान्य प्रशासन, सचिवालय प्रशासन, गोपन, सूचना, निर्वाचन, संस्थागत वित्त, नियोजन, राज्य संपत्ति, उ.प्र. पुनर्गठन समन्वय, प्रशासनिक सुधार, कार्यक्रम कार्यन्यन, अवस्थापना, भाषा, अभाव सहायता एवं पुनर्वास, लोक सेवा प्रबंध, प्रोटोकाल, सैनिक कल्याण, प्रांतीय रक्षक दल, नागरिक उड्डयन, न्याय तथा विधाई विभाग।