(DJ)
किसानों को साधने में जुटी योगी सरकार ने नई धान खरीद नीति निर्धारित की है। कैबिनेट ने धान क्रय नीति 2018-19 पर मुहर लगा दी। प्रदेश सरकार ने धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उतराई-छनाई के नाम पर 20 रुपये बोनस देने का एलान किया है। पिछले साल यह रकम 15 रुपये थी। केंद्र ने पहले ही धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य का निर्धारण कर दिया है। नीति पर मुहर लगने के बाद अब किसानों को धान की बिक्री पर प्रति क्विंटल 200 रुपये अधिक मिलेंगे। योगी सरकार ने पिछले साल की तरह इस बार भी किसानों से 50 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया है। पिछले साल इस लक्ष्य के सापेक्ष 42.90 लाख मीट्रिक टन की खरीद हुई थी।
लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में चार महत्वपूर्ण फैसले हुए। राज्य सरकार के प्रवक्ता और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि सामान्य धान का समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल अब 1750 रुपये कर दिया गया है। पहले किसानों को प्रति क्विंटल 1550 रुपये मिलते थे। ग्रेड ए के धान का प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य अब 1770 रुपये हो गया है, जबकि पहले 1590 रुपये मिलते थे। खतौनी के आधार पर उत्पादन का 120 फीसद खरीद की जा सकती है। सरकार सिर्फ ऑनलाइन खरीद को ही मान्यता देगी।