योगी सरकार का घमंड टूटा, परिणाम में जनता का गुस्सा फूटाः अखिलेश

0

(AU)

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। अखिलेश ने कहा कि मेडिकल कॉलेज और कैंसर इंस्टीट्यूट बनाने की बात हमने की तो विकास के मद्देनजर भाजपा को ऐसा करना चाहिए था। भाजपा सरकार ने प्रदेश का विकास रोक दिया।

अखिलेश ने योगी सरकार को घमंडी करार दिया और इस जीत को बड़ा राजनैतिक संदेश बताया। सीएम योगी पर अखिलेश यादव ने हमला बोलते हुए कहा कि उनकी घमंड की भाषा अब हार के बाद सुधर जाएगी। नए एमएलसी जो बने हैं उनके लिए सपा ने पर्मानेंट इंतजाम कर दिया है। इस सरकार ने हमारी समाजवादी पेंशन छीन ली है। जिन गरीब महिलाओं से पेंशन छीनी गई उन्होंने इन्हें सबक सिखा दिया है। हम 500 रुपये पेंशन दे रहे थे घोषणा पत्र में हमने 1000 लिख दिया था। अब आगे के चुनाव में जीत हासिल करने के बाद हम पेंशन 2000 रुपये कर देंगे। पार्टी के कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए अखिलेश ने कहा कि हमें और आपको बहुत ज्यादा अनुशासन में रहना होगा। एक दूसरे का सम्मान हमें और आपको मिलकर करना पड़ेगा। जिन दलों ने हमारी मदद की उनका बहुत धन्यवाद। जनता के सहयोग के बिना हम यह जीत हासिल नहीं कर पाते। लाखों लोगों की मदद से हमें जीत मिली है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com