योगी मंत्रिमंडल: विभागों का बंटवारा आज संभव

0

(HT)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के मंगलवार को दिल्ली में नेताओं से मिलने के बाद संभावनाएं जताई जा रही है कि आज या कल प्रदेश में मंत्रिमंडल का बंटवारा किया जा सकता है। यूपी में आदित्यनाथ को सीएम पद की शपथ लिए तीन दिन हो गए हैं।इससे पहले मंगलवार को आदित्यनाथ योगी ने दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी, अरुण जेटली, शाह आदि नेताओं से मुलाकात की। तकरीबन घंटेभर चली इस मुलाकात में पीएम और योगी के बीच यूपी सरकार के 100 दिनों के एजेंडे को लेकर चर्चाएं हुई थी। वहीं, इसके बाद योगी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आवास जाकर मुलाकात की।

सीएम बनने के लोकसभा में दी पहली स्पीच

उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद आदित्यनाथ योगी ने मंगलवार शाम को लोकसभा में पहली बार भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की कई बार प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार गरीबों के लिए काम करने वाली सरकार है। यह सरकार जाति, धर्म देखे बिना विकास कर रही है। यूपी सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री मोदी के सपनों का प्रदेश होगा। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में उत्तर प्रदेश में 300 से ज्यादा दंगे हुए लेकिन हमनें पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक भी दंगा नहीं होने दिया।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com