योगी मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को

0

(D.J)

आएंगे तो योगी ही’ का नारा बुलंद कर करोड़ों प्रदेश वासियों ने जिस उम्मीद के साथ भाजपा को एतिहासिक जीत दिलाई है, वह 25 मार्च को फलीभूत होगी। योगी आदित्यनाथ एक बार फिर नए मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि नए मंत्रिमंडल में महिलाओं और युवाओं को बेहतर भागीदारी दी जाएगी। दूसरी ओर पार्टी सूत्रों के मुताबिक लगातार जीत दर्ज कराने वाले वरिष्ठ नेताओं को पूरा सम्मान दिया जाएगा। इसके साथ पिछली सरकार के कई मंत्री इस बार मंत्रिमंडल में नजर नहीं आएंगे। मंत्रिमंडल के गठन में पार्टी के मिशन-2024 का भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके तहत जातीय समीकरण साधने की कोशिश तो होगी ही, क्षेत्रीय संतुलन को भी तरजीह दी जाएगी और पश्चिम पर भी विशेष ध्यान होगा।

र्टी सूत्रों के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौजूद रहेंगे, इसकी पूरी संभावना है। इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। अयोध्या, काशी और मथुरा के संतों को भी आमंत्रित किया जा रहा है, ऐसी जानकारी सामने आई है। लेकिन अभी आधिकारिक तौर इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com