योगी ने ममता पर साधा निशाना, कहा-टीएमसी की गुंडागर्दी नहीं चलेगी

0

(DJ)

हेलीकॉप्टर लैंडिंग की अनुमति न मिलने के कारण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मोबाइल से बंगाल की जनता को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। उनके मुताबिक, भय के कारण टीएमसी ने मेरी रैली नहीं होने दी। उनके मुताबिक, अब बंगाल में टीएमसी की दादागीरी नहीं चलेगी। लखनऊ में यूपी के सीएम ने बालुरघाट, दक्षिण दिनाजपुर में टेलीफोन के माध्यम से एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल में टीएमसी के कार्यकर्ता जो कर रहे हैं, उसे बिल्कुल स्वीकार्य नहीं होना चाहिए। योगीने रायगंज और बालुरघाट में रैली को संबोधित किया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि टीएमसी सरकार ने मुझे आने और आप सभी से मिलने की अनुमति नहीं दी। इस कारण मुझे आपको संबोधित करने के लिए मोदी-जी के डिजिटल इंडिया का सहारा लेना पड़ा। यह टीएमसी सरकार जनविरोधी, लोकतांत्रिक विरोधी है।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com