योगी ने पेश किया 6 महीने का रिपोर्ट कार्ड

0

(AU)

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 6 महीने का रिपोर्ट कार्ड पेश किया और कहा कि मार्च 2017 के बाद दंगे की एक भी घटना नहीं हुई। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को जंगलराज से निकालना हमारी सरकार की प्रायॉरिटी में था। इस बात की खुशी है कि मंत्रियों की मेहनत से लोगों में विश्वास की भावना आई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों को उन्नत तकनीकी से जोड़ने का काम शुरू किया है। इतना ही नहीं किसानों की खुशहाली के लिए उनकी आय दोगुनी करनी होगी।

सीएम ने कहा कि पहले 100 दिनों में 80 हजार किलोमीटर सड़क को गड्ढा मुक्त किया। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार ने एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स का गठन किया । साथ ही बड़ी संख्या में जमीन पर अवैध कब्जे को हटाया गया। योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार नई औद्योगिक नीति ला रही है। प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्ययोजना शुरू की गई है। सीएम ने कहा कि राज्य के अंदर 431 एनकाउंटर के दौरान कई कुख्यात अपराधी मार गिराए गए हैं। लखनऊ मेट्रो की चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि राज्य सरकार की कई शहरों में मेट्रो चलाने की योजना है। विपक्ष पर हमला बोलते हुए सीएम ने सपा और बसपा की जातिवादी और परिवारवाद की राजनीति ने प्रदेश के विकास की गाड़ी को रोक दिया। क्योंकि इन सरकारों ने भ्रष्टाचार और अपराधियों को संरक्षण दिया।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com