(AT)
उत्तर प्रदेश में 20 फीसदी अल्पसंख्यक कोटे पर रोक को लेकर योगी के दो मंत्री आमने-सामने आ गए हैं. जहां अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कोटे पर रोक का बयान दिया तो वहीं समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने अल्पसंख्यक कोटे पर रोक से इंकार किया है.
पहले अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मोहसिन रजा ने कोटा खत्म करने की बात कही तो अब समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने इससे इनकार किया है. उन्होंने कहा है कि कोटा खत्म करने का कोई प्रस्ताव नहीं है.
सोमवार सुबह अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मोहसिन रजा ने कोटा मुक्ति का नारा लगाया तो शाम होते-होते समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने रोक से इनकार कर दिया.
2012 में हुई अल्पसंख्यकों को कोटा देने की शुरुआत
अखिलेश यादव सरकार ने 85 योजनाओं में अल्पसंख्यकों के लिए 20 फीसदी कोटे का प्रावधान किया था. अखिलेश सरकार की योजनाओं में अल्पसंख्यकों को कोटा देने की शुरुआत 2012 में हुई थी, जिसके तहत प्रदेश सरकार की 85 योजनाओं में अल्पसंख्यकों के लिए 20 फीसदी कोटा निर्धारित किया गया.