योगी आदित्यानाथ ने दी 261 करोड़ की सौगातें

0

(DJ)

गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंच पर हत्यारोपी विधायक अमनमणि त्रिपाठी भी नजर आए। विकास कार्यक्रमों से जुड़े आयोजन के लिए बनाए गए इस भव्य मंच से योगी ने 261 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इसी मंच पर उन्होंने यूपी में कानून का राज स्थापित करने की बात कही। उल्लेखनीय है कि नौतनवा विधायक अमनमणि त्रिपाठी पहले भी योगी से मिल चुके हैं। विधायक निर्वाचित होने के बाद उन्होंने सबसे पहले परिवारीजनों के साथ गोरखनाथ मंदिर जाकर योगी का आशीर्वाद लिया था। वह भाजपा सरकार को बिना शर्त समर्थन की घोषणा कर चुके हैं। आज गोरखपुर आए योगी के स्वागत में उन्होंने कई होर्डिंग्स लगा रखे हैं।

गोरखपुर विश्वविद्यालय के परिसर में मंच पर अमनमणि अन्य विधायकों के साथ बैठे। अमन अपनी पत्नी सारा की हत्या के आरोपी हैं। वह इस समय जमानत पर हैं। मंच पर उनकी मौजूदगी बतौर विधायक रही। इस मंच पर योगी ने अपने संबोधन में कहाकि लंबे समय से प्रदेश में अराजकता का माहौल रहा। हमने सत्ता में आते ही इस माहौल को बदल दिया । अब पूरा ध्यान कानून का राज स्थापित करने के साथ विकास पर होगा। अंतिम व्यक्ति का विकास होगा। 15 जून तक सड़क गड्ढामुक्त करने का आदेश दिया। जिला मुख्यालयों पर 24 घंटे, तहसील पर 20 घण्टे तथा गांवों को 18 घंटे बिजली मिलने की व्यवस्था की है ।

 

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com