(DJ)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद से योगी आदित्यनाथ अन्य मामलों की तरह ही कैबिनेट बैठक को लेकर बेहद गंभीर हैं। आज लखनऊ में उनकी कैबिनेट की चौथी बैठक में जनहित के फैसलों पर मुहर लगने की संभावना है। बैठक लोकभवन में शाम पांच बजे से होगी।
राज्य सरकार की कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा कर आपसी सहमति से मुहर लगायी जाएगी। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी सरकार के पहले दिन से ही लगातार बैठक कर रहे हैं। आज भी कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।
बैठक में सभी कैबिनेट मंत्री, सम्बंधित विभागों के सचिव और मुख्य सचिव राहुल भटनागर मौजूद रहेंगे। योगी कैबिनेट की चौथी बैठक में नई तबादला नीति पर भी मुहर लग सकती है। आज की बैठक में यूपी विधानसभा के आगामी सत्र को लेकर प्रस्ताव पेश किया जा सकता है। साथ ही बैठक में तबादला प्रस्ताव पर भी चर्चा हो सकती है। इस बैठक में ई-टेंडरिंग की व्यवस्था पर भी चर्चा कर सकती है।