यूपी विधानसभा में श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद सहित पांच विधेयक पास, व‍िपक्ष ने की ये मांग

0

DJ

विधानसभा में गुरुवार को सरकार ने श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद सहित पांच विधेयक पास करा लिए। इनमें श्री शुक तीर्थ विकास परिषद, श्री देवीपाटन धाम तीर्थ विकास परिषद, उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय (चतुर्थ संशोधन) विधेयक 2023 व उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक शामिल है। तीनों ही तीर्थ विकास परिषद में अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे। विपक्ष ने तीर्थ विकास परिषदों में स्थानीय सांसद व विधायकों को सदस्य के रूप में शामिल करने की मांग की। विपक्ष ने तीनों ही तीर्थ परिषदों में कई संशोधन भी पेश किए लेकिन सरकार ने बगैर किसी संशोधन के यह विधेयक पास करा लिए।

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि सरकार अयोध्या की सांस्कृतिक और स्थापत्य संबंधी विरासत को संरक्षित करने के लिए श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद का गठन करने जा रही है। तीर्थ विकास परिषद एक निगमित निकाय होगी। इसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे, पर्यटन मंत्री इसके उपाध्यक्ष होंगे। परिषद के कार्यपालक उपाध्यक्ष की नियुक्ति प्रदेश सरकार करेगी। इसके सदस्य व सह-संयोजक प्रमुख सचिव पर्यटन होंगे।

Share.

About Author

Twitter Auto Publish Powered By : XYZScripts.com