(AU)
यूपी विधानसभा में विस्फोटक मिलने के बाद विधान भवन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सभी नौ गेटों पर लोहे के बुलेटप्रूफ केबिन लगाई गई है। वहीं, मामले में दो सपा विधायकों समेत अब तक 17 लोगों से पूछताछ हो चुकी है और कुल 49 लोग जांच के घेरे मे हैं।
आईजी एटीएस असीम अरुण ने बताया कि जिन लोगों से पूछताछ हुई है उनमें सहायक मार्शल जोगिंदर सिंह पुंडीर के अलावा चार इंजीनियर, बीडीएस व डॉग स्क्वायड में तैनात दो सुरक्षा कर्मी, एक एसी आपरेटर और सात सफाई कर्मचारी शामिल हैं।